नई दिल्ली, मई 15 -- कान फिल्म फेस्टिवल से भारत के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसस के लुक वायरल हो रहे हैं। इस बीच लापता लेडीज फेम नितांशी का हेयर स्टाइल सुर्खियों में है। नितांशी ने अपनी हेयर एक्सेसरी में के जरिये बॉलीवुड की लेजंडरी एक्ट्रेसस को श्रद्धांजलि दी है। उनकी चोटी में छोटे-छोटे फ्रेम में 8 एक्ट्रेसस नजर आ रही हैं।दिखीं ये एक्ट्रेसेस कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में नितांशी गोयल का अंदाज दिल जीत रहा है। उन्होंने वाइट कलर का आउटफिट पहना है बैकलेस ब्लाउज में मोती लगे हैं। साथ ही चोटी उनका हाइलाइट है। इसमें मोतियों की कई लड़ियां हैं। जिनके साथ छोटे-छोटे गोल्डन फोटो फ्रेम्स हैं। इन फ्रेम्स में हिंदी सिनेमा की 8 दिग्गज अभिनेत्रियां दिखाई दे रही हैं। सबसे ऊपर वहीदा रहमान, उनके बाद मधुबाला, फिर रेखा उनके बाद वैयजयंती माला, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, ...