ओटावा, अप्रैल 29 -- Canada Election LIVE: कनाडा में 28 अप्रैल को हुए संघीय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। पूर्वी प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर में मतदान समाप्त होने के साथ ही सभी 343 सीटों पर मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझानों में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है।​ शुरुआती मतगणना के अनुसार, मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी को सीटों और वोट शेयर दोनों में मजबूत बढ़त मिल रही है। ताजा रुझानों के अनुसार, लिबरल पार्टी 19 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 4 सीट पर आगे चल रही है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी ने 6 सीट पर जीत हासिल की है और 4 पर बढ़त बनाई हुई है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोएलिवर ने कहा कि कुछ क्षेत्रों पर उनकी पार्टी की पकड़ मजबूत है और उनके मुताबिक, मुकाबला कड़ा बना हुआ है। ​ यह भी पढ़ें- जैसे ही ...