नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने सोमवार को सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट, फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जिसमें हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा सेकेंड टॉपर बने हैं। तेजस ने सीए फाइनल में 600 में से 492 अंक (82 प्रतिशत अंक) हासिल किए। इससे पहले उन्होंने सीए इंटर लेवल पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। सीए इंटर में उनकी ऑल इंडिया रैंक 5 (AIR 5) थी, जो उनके सीए की पढ़ाई की पूरे सफर में उनके लगातार टॉप प्रदर्शन को दर्शाता है। तेजस मुंदड़ा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट परिवार से आते हैं। उनके पिता और भाई सीए हैं, इससे उनकी दिलचस्पी सीए प्रोफेशन की तरफ होती चली गई। सीए का पारिवारिक बैकग्राउंड होने के चलते अकाउंट्स एंड फाइनेंस के विषय में उनकी रुचि बढ़ती चली गई।कहां से की है ग्रेजुएशन मुंदड़ा ने जनवरी 2021 और जून...