नई दिल्ली, जुलाई 6 -- CA Rajan Kabra Success Story: छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में जन्मे और पले-बढ़े राजन काबरा आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की दुनिया के नए सितारे बन गए हैं। मात्र 22 साल की उम्र में उन्होंने CA की तीनों परीक्षाएं- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सिर्फ एक ही प्रयास में पास कीं और CA फाइनल 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वो है उनका शांत व्यवहार। राजन ने टीओआई से बात करते हुए बताया, "कोई जोरदार रिएक्शन नहीं था। मैंने हमेशा खुद को बेहतर देने पर फोकस किया था। रैंक की उम्मीद थी लेकिन आखिरकार ये CA की परीक्षा है।"पिता भी हैं CA राजन एक CA परिवार से आते हैं। पिता खुद चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, मां गृहिणी हैं और बहन डॉक्टर हैं। हालांकि, पिता ने शुरू में प्रेरित किया पर राजन की मेहनत और तैयारी ...