नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार कर राजधानी में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है। ये दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे, जिसे वह दीवाली के आसपास अंजाम देने वाले थे। हालांकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों को गिरफ्तार कर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम अदनान है और वे भोपाल के रहने वाले हैं। उन्हें दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल में समन्वित अभियान के बाद विशिष्ट गोपनीय जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की पहचान दिल्ली निवासी 20 साल के अदनान खान उर्फ ​​अबू मुहरिब और भोपाल निवासी 21 साल के अदनान खान के तौर पर हुई है। इनमें से एक चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा था।...