नई दिल्ली, जुलाई 11 -- राजस्थान के ताराचंद अग्रवाल ने 71 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर साबित कर दिया है सीखने और अपने अधूरे ख्वाब पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। रिटायरमेंट के बाद जब लोग आराम फरमाने की सोचते हैं, उस उम्र में उन्होंने अपनी सीए कर रही पोती की पढ़ाई में मदद करते हुए खुद का सपना पूरा कर लिया। जयपुर के ताराचंद अग्रवाल की यह दिल को छू लेने वाली कहानी इंटरनेट पर काफी वायरल है और लोगों को प्रेरणा दे रही है। सीए निखिलेश कटारिया ने लिंक्डइन पर ताराचंद कटारिया की दिलचस्प कहानी को शेयर किया है। उनके पोस्ट के मुताबिक ताराचंद अग्रवाल स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एबीबीजे) में नौकरी किया करते थे। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी पोती की पढ़ाई में मदद करने लगे जो सीए कर रही थी। धीरे धीरे अकाउंटेंसी, बैलेंस शीट और टैक्स की बु...