नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार (6 नवंबर) को वाशिंगटन डीसी में एक वार्षिक शिखर सम्मेलन में पांच मध्य एशियाई देशों के प्रमुखों की मेजबानी करने वाले हैं। इन पांच देशों में उज़्बेकिस्तान, कज़ाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान शामिल है। 2015 में स्थापित इस समूह को C5+1 के नाम से जाना जाता है, जो पाँच मध्य एशियाई देशों और अमेरिका को दर्शाता है। ये सभी पूर्व सोवियत संघ से निकले हुए देश हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने देशों के प्रमुखों से व्यापार समझौतों पर चर्चा करेंगे।खासकर उन समझौतों पर चर्चा करेंगे जो महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों से जुड़े हैं। बड़ी बात यह भी है कि ये शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब रूस और चीन दोनों इस क्षेत्र में अपने-अपने व्यापार समझौते सुनिश्च...