नई दिल्ली, जून 3 -- C-DAC Jobs: भारत सरकार के उपक्रम C-DAC यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (Centre for Development of Advanced Computing) ने इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका पेश किया है। संस्थान ने 848 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है, जिनमें प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और अन्य टेक्निकल पद शामिल हैं। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क है, यानी उम्मीदवारों से कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जून 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाना होगा।कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीटे...