नई दिल्ली, फरवरी 2 -- आर्थिक संकट से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजू का संकट बढ़ता जा रहा है। अब बायजू ने जनवरी महीने के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में देरी की है। कथित तौर पर कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए देरी के बारे में बताया है। ईमेल में लिखा गया है- कुछ निवेशकों द्वारा आर्टिफिशयल क्राइसिस के कारण इस महीने वेतन वितरण में थोड़ी देरी हुई है।  1 तारीख को सैलरी आने की थी उम्मीद

बता दें कि दिसंबर में बायजू ने यह भरोसा दिया था कि अब कर्मचारियों की सैलरी समय से आएगी। तब कंपनी ने कहा था कि हर महीने के पहले दिन कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी भेज दी जाएगी लेकिन एक बार फिर देरी हो रही है। ये खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि बायजू अलग-अलग मोर्चे पर संकट झेल रही है। इस बीच, अमेरिका में बायजू की अल्फा यूनिट ने डेलावेयर की अमेर...