नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- चीनी की बड़ी कार कंपनियों में शामिल BYD ने अपनी कारों के डिजाइन डिफेकेट और बैटरी रिलेटेड सेफ्टी जोखिमों के चलते बड़ा रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने 2015 से 2022 के बीच तैयार 1,15,000 से अधिक टैंग सीरीज और युआन प्रो व्हीकल के लिए रिकॉल किया है। कंपनी ने चीन के बाजार नियामक ने शुक्रवार को यह जानकारी शेयर की है। ऐसे में आपके पास भी BYD की इनमें से कोई कार है तब आपको अपनी तरफ से कंपनी के सर्विस सेंटर या फिर उनके शोरूम से बात करनेा चाहिए। BYD ने मार्च 2015 और जुलाई 2017 के बीच तैयार 44,535 टैंग सीरीज व्हीकल को वापस बुलाने के लिए राज्य बाजार विनियमन प्रशासन के पास एक योजना प्रस्तुत की है। इनमें कुछ कम्पोनेंट के डिजाइन संबंधी डिफेक्ट कारण फंक्शन में प्रॉब्लम आ सकती है। इसने बैटरी इंस्टॉलेशन को प्रभावित करने वाली मैन्युफैक्...