नई दिल्ली, फरवरी 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का विजन सबके सामने रखा है। और देश की अर्थव्यवस्था को 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार की तरफ से लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं जिससे आजादी के 100वें साल में भारत विकसित राष्ट्रों की लिस्ट में शामिल हो सके। लेकिन इस लक्ष्य की तरफ देश तभी पहुंच सकता है जब सामाजिक और आर्थिक बुनियाद मजबूत रहेगा। इस संकल्प को मजबूती देने के लिए Build India Infra Awards-2025 का आयोजन किया गया। जहां उन परियोजनाओं और संस्थाओं को पुस्कृत किया गया, जिन्होंने भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्रोथ में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।एयरलाइन सेक्टर पर मोदी सरकार का फोकस बढ़ा बिल्ड इंडिया इन्फ्रा अवार्ड्स- 2025 के चीफ गेस्ट सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किं...