नई दिल्ली, जून 30 -- बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि (बीयूएचएस) पटना की अकादमिक काउंसिल की पहली बैठक रविवार को कुलपति डा. प्रो. सुरेन्द्र नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विवि की अकादमिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई और कई एजेंडों पर मुहर लगी। राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य के महाविद्यालयों में मानद प्रोफेसर घोषित करने की नियमावली पर निर्णय लिया गया है। इससे बिहार के चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अनुभवी और प्रख्यात चिकित्सक शिक्षकों के अनुभव का लाभ मिल सकेगा। परिषद की इस प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया, जिसके अनुसार राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अतिथि शिक्षक और विजिटिंग प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। इससे मेडिकल कॉलेजों में पठन ...