नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Budh Transit of Mercury: ग्रहों के राजकुमार बुध की चाल बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। बुध की चाल बेहद प्रभावशाली मानी जाती है। बुध कम्यूनिकेशन, बिजनेस और बुद्धि के कारक माने जाते हैं। बुध की चाल शुभ होने पर व्यक्ति को व्यापार में मुनाफा और मान-सम्मान का लाभ मिलता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध इस समय वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में बुध वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। 11 अगस्त के दिन दोपहर 12:59 पी एम से बुध मार्गी अवस्था में गोचर करना शुरू करेंगे। 10 नवंबर तक बुध सीधी चाल में गोचर करेंगे। बुध का मार्गी चाल में गोचर करना कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है-बुध की मार्गी चाल मचाएगी धमाल, 11 अगस्त से 3 राशियों से अच्छे दिन शुरू वृश्चिक राशि: बुध की मार्गी चाल से वृश्चिक राशि के लोगों को लाभ...