नई दिल्ली, अगस्त 20 -- कर्क राशि में शुक्र और बुध की युति बन रही है। इन दोनों के एक साथ होने से कई राशियों के लिए पैसों से लेकर नौकरी तक के अच्छे मौके हाथ लेगें। दरअसल 21 अगस्त को बुध भी कर्क राशि में आ रहे हैं। इस राशि में शुक्र आज से आ चुके हैं, अब इन दोनों की युति कई राशियों को लाभ कराएगी। एक ग्रह वाणी, बुद्धि, बिजनेस का कारक है, तो दूसरा वैभव-समृद्धि, सौंदर्य और प्यार का। पको बता दें कि इन दोनों ग्रहों के एक साथ आने से कई राशियों के लिए किसी डील को पाना आसान हो जाता है। कई राशियों के लिए लक, करियर में कुछ अचानक मिल जाना जैसी घटनाएं होंगी। आइए जानें किन राशियों के लिए भाग्य का साथ लेकर आएगी इन ग्रहों की युति मकर राशि वालों को पार्टनरशिप से लाभ होगा। आपके पैसों को आपकी डील और एग्रीमेंट के जरिए वृद्धि मिलेगी। आर्थिक लाइफ इस समय सही रहेगी...