नई दिल्ली, जून 25 -- Mercury Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध को वाणी, व्यापार, तर्क व बुद्धि आदि का कारक माना गया है। बुध समय-समय पर अपनी चाल या राशि में बदलाव कर सभी 12 राशियों पर असर डालते हैं। बुध करीब साल भर बाद अगस्त में सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं। सूर्य की सिंह राशि में बुध के आने से कुछ राशियों को व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। इन भाग्यशाली राशियों की धन की स्थिति में भी सुधार के संकेत हैं। जानें बुध का सिंह गोचर किन राशियों के लिए रहेगा लकी। 1. तुला राशि- बुध का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है। बुध के प्रभाव से आपके धन में वृद्धि के संकेत हैं। बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी करने वालों को प्रमोशन के साथ आय में वृद्ध...