नई दिल्ली, जून 3 -- बृहस्पति 14 मई की रात 11.20 पर वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। बुध 06 जून को सुबह 09.20 पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 22 जून तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में 06 जून यानी निर्जला एकादशी को गुरु-बुध की युति हो रही है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार और देवगुरु का एक साथ एक ही राशि में आना आपके लिए अच्छे लाभ के योग लाएगा। इस युति के कारण आपका भाग्य साथ देगा और लाभ के योग बनेंगे। मिथुन राशि में 15 दिन के लिए गुरु-बुध की युति 12 सालों में एक बार बनती है। इस युति का बारह राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव : मेष : आलस्य को त्याग कर काम में अधिक ध्यान देंगे। घर-परिवार में चले आ रहे झगड़ों का अंत होगा। वृष : व्यापार में लाभ की संभावनाएं हैं। माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता बढ़ाएगा। जीवन में संघर्ष अधिक रहेगा...