नई दिल्ली, मई 21 -- Budh Gochar May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को व्यापार, बुद्धि व तर्क आदि का कारक माना गया है। बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। बुध हर महीने एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। बुध 23 मई 2025 को वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं। इसके बाद बुध 06 जून 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के वृषभ राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों को सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी। इन भाग्यशाली राशियों को वित्त, करियर व व्यवसाय में शुभ फल मिलेंगे। जानें बुध का वृषभ गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ- 1. मेष राशि- बुध के वृषभ गोचर से मेष राशि वालों को लाभ मिलेगा। आपको व्यावसायिक प्रयासों में तरक्की देखने को मिलेगी। कमाई में वृद्धि हो सकती है। आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। इस दौरान लंबे समय से च...