नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Budh meen gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करीब 10 महीने बाद ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में गोचर करने वाले हैं। बुध का मीन गोचर 27 फरवरी 2025 को होगा और बुध इस राशि में 7 मई तक रहेंगे। मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। बुध व गुरु के बीच मित्रता का भाव है। ऐसे में बुध की अपने मित्र ग्रह की राशि में प्रवेश कई राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है। बुध के मीन गोचर से लक्ष्मी नारायण राजयोग भी बनेगा। यह योग तब बनता है जब बुध व शुक्र एक ही राशि में विराजमान हों। बुध का मीन गोचर भाग्यशाली राशियों को करियर व आर्थिक सफलता के लिए प्रभावशाली माना जा रहा है। जानें बुध गोचर की लकी राशियां- 1. वृषभ राशि- बुध का मीन गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। इस गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक उन्नति मिल सक...