नई दिल्ली, मई 29 -- Budh Gochar: चंद्रमा और बुध की युति अगर किसी की कुंडली में बन रही हो तो उस इंसान के लिए यह युति सोने पर सुहागा का कार्य करती है। लेकिन जून में बुध चंद्रमा की राशि में आ रहे हैं। ऐसे में जून में चंद्र-बुध युति बनेगी। इससे किन राशियों को लाभ होगा और उनकी लाइफ में क्या असर होगा, यहां जाने। पहले आपको बता दें कि बुध ग्रह की चंद्रमा से शत्रुता रहती है, यानी कर्क राशि बुध की शत्रु राशि है। ज्योतिष के अनुसार बुध आपकी लाइफ में तर्क, विवेक, ज्ञान, खेल, गणित, ज्योतिषी क्षेत्र को प्रभावित करता है। वहीं चंद्रमा मन का कारक होता है। ऐसे में वकील, मीडिया, लेखक आदि के काम आपके लिए अच्छे होते हैं। 22 जून 2025 को बुध के कर्क राशि में गोचर करेगा, इससे लोगों को बिजनेस, कम्युनिकेशन और शिक्षा के क्षेत्र में अचीवमेंट्स मिलेंगे। कुछ लोगों की ल...