नई दिल्ली, मई 19 -- Horoscope Budh Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। बुध बुद्धि, संचार व व्यापार के कारक हैं। बुध की स्थिति, अवस्था व राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध 15 मई 2025 को अस्त हो चुके हैं और 08 जून 2025 को उदित होंगे। बुध अस्त की अवधि 25 दिन की रहने वाली है। बुध अस्त के दौरान वृषभ व कन्या समेत कुछ राशि वालों की आर्थिक, व्यापारिक व पारिवारिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। जानें बुध अस्त का किन राशियों को मिलेगा लाभ- 1. वृषभ राशि- बुध अस्त का प्रभाव वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। नौकरी की तल...