नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रूपांजल चौहान लोग बजट में मध्यम वर्ग को राहत, टैक्स में छूट, महिलाओं, किसानों और उद्यमियों के लिए खास योजनाएं चाहते हैं। साथ ही वे चाहते हैं कि बजट आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर डाले। यह जानकारी मिंट के सर्वे में सामने आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। इस सर्वे में टैक्स स्लैब बदलाव, बजट से उम्मीदें, लोकलुभावन कदम, महिलाओं, किसानों के लिए योजनाओं की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर राय ली गई। जब लोगों से उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता के बारे में पूछा गया, तो मध्यम वर्ग के लिए टैक्स दरें वाला विकल्प सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा और इसे 23% वोट मिले। यह तब है, जब पिछले साल इनकम टैक्स स्लैब में राहत और जीएसटी दरों में कटौती की गई थी। लगभग 22% लोगों ने बजट में युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प...