नई दिल्ली, फरवरी 1 -- 9:40 AM Budget 2025 Share Market Live: आज बजट से पहले शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 77706 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 56 अंकों की तेजी है। यह 23565 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक आौर आईटी होटल्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। बीईएल में 2.03 फीसद और अल्ट्राटेक में 1.98 पर्सेंट की बढ़त है। 9:15 AM  Budget 2025 Share Market Live: आज बजट 2025 के संसद में पेश होने से पहले शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136 अंकों की बढ़त के साथ 77637 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 20 अंक ऊपर 23528 पर खुला। Budget 2025 Share Market Live:: घरेलू शेयर बाजार में शनिवार यानी आज बजट डे पर उतार-चढ़ाव दिखने की ...