नई दिल्ली, फरवरी 1 -- 2:55 PM Budget 2025 Share Market Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 को पेश करने के बाद शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है। सेंसेक्स एक 77899 के डे हाई से फिसल कर 77006 के लेवल पर आने के बाद अब 17 अंक ऊपर 77517 पर है। इस बीच जोमैटो के शेयर में उछाल है और 7 फीसद से अधिक उछलकर 235 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। मारुति में 5 फीसद से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में एलएंडटी टॉप पर है। इसमें करीब 4 फीसद की गिरावट है। निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 23498 पर है। आज यह दिन के हाई 23632 से दिन के निचले स्तर 23318 तक आ गया था। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा का शेयर ट्रेंट 7.24 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप पर है। 2:10 PM Budget 2025 Share Market Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 को पेश करने के बाद ...