नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Budget 2025 Impact: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को एग्री कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। इस योजना के तहत कम पैदावार वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा। पीटीआई के मुताबिक बीएसई पर कावेरी सीड कंपनी का शेयर 6.99 प्रतिशत बढ़कर 964.85 रुपये, मंगलम सीड्स 3 प्रतिशत बढ़कर 212 रुपये, नाथ बायो-जीन्स 5 प्रतिशत बढ़कर 174.20 रुपये, धानुका एग्रीटेक 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,479.35 रुपये और यूपीएल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 609 रुपये पर पहुंच गया।इन कंपनियों के शेयर चढ़े इसके अलावा पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर 2.75 प्रतिशत बढ़कर 115.90 रुपये, नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर 0.95 प्रतिशत बढ़कर 164.75 रुपये, पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर 0.85 प्रतिशत बढ़कर 3,512.05 रुपये, बेयर क्रॉप ...