नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Budget 2025 Expectations Health: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार के चलते इस बार स्वास्थ्य मंत्रालय के बजट में अच्छी-खासी वृद्धि होने के आसार हैं। अनुमान है कि हेल्थ बजट एक लाख करोड़ रुपये की सीमा पार कर जाएगा, जो चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 90 हजार करोड़ रुपये है। इसके अलावा बजट में हेल्थ रिसर्च के लिए भी आवंटन बढ़ाने जाने की उम्मीद है। केंद्र सरकार 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाने का ऐलान कर चुकी है। ओडिशा भी इस योजना का हिस्सा बन चुका है। दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो यह योजना राजधानी में भी लागू होगी। ऐसे में आयुष्मान भारत योजना के लिए आवंटन में अच्छी-खासी वृद्धि की संभावना व्यक्त की जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना के लिए आवंटन 6...