नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Budget 2025 expectations Railways: आम बजट 2025 में मोदी सरकार रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज रेल सफर का प्रावधान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय रेल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और रेल नेटवर्क विस्तार के साथ-साथ सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत व वंदे मेट्रो के निर्माण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बजटीय सहायता का प्रावधान कर सकती हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के आम बजट में रेलवे के लिए दो लाख 65 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इस वर्ष सरकार बजट को बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक कर सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता से प्रस्तावित 16,900 किलोमीटर समर्पित सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर के तहत अमृत च...