नई दिल्ली, जनवरी 31 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025) पेश करने जा रही हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में उनका दूसरा पूर्ण बजट होगा। इससे पहले वह छह वार्षिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। केंद्रीय बजट भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेजों में से एक है, जिसमें देश के राजस्व, खर्च और आर्थिक नीतियों का पूरा विवरण होता है। इसे पूरी गोपनीयता के साथ तैयार किया जाता है ताकि कोई भी जानकारी पहले से सार्वजनिक न हो। लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जब बजट के दस्तावेज पेश होने से पहले ही लीक हो गए, जिससे सरकार और प्रशासन को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।पहली बार बजट लीक - 1947 देश को जब 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली, तब भारत के...