नई दिल्ली, फरवरी 1 --  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2024-25 के लिए बजट पेश किया। इसमें उन्होंने देश में मेडिकल कॉलेजों और स्किल्ड इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षित किए गए युवाओं के बारे में चर्चा की। आपको बता दें कि अभी यह अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं। जब नई सरकार का गठन होगा, तब पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है।  युवाओं का कौशल विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत कर रही है। पीएम श्री स्कूल क्वालिटीपूर्ण शिक्षण दे रहे हैं।  संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि स्किल्ड इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें कुशल बनाया गया। उन्होंने बताया कि यह मिशन अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल, पुन: कौशल विक...