नई दिल्ली, जनवरी 12 -- Union Budget 2026 Date: देश के संसदीय इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बजट (Budget 2026) रविवार को पेश किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सोमवार को इसकी जानकारी दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ओम बिरला ने कहा कि बजट 2026, रविवार 1 फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें, यह आठवीं बार होगा जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत सरकार का बजट पेश करेंगी। यह भी पढ़ें- तीसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, 1 साल में 489% चढ़ा भाव28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र केंद्रीय संसदीय मंत्री किरण रिजीजू ने बीते हफ्ते बजट सत्र 2026 की तारीखों का ऐलान किया था। केंद्रीय वित्त मंत्री बताया था कि यह सेशन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल के बीच संचालित किया जाएगा। उन्हो...