नई दिल्ली, मई 12 -- बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र पर्व बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को मनायी जाएगी। बुद्ध पूर्णिमा हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा को मनायी जाती है। इस दिन को वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक भी कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा को भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और उनका परिनिर्वाण यानी तीन बातें एक ही दिन घटी थीं। इसलिए यह दिन बहुत खास माना जाता है। इस बार भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती मनायी जाएगी। यह पर्व भारत में ही नहीं, थाईलैंड, चीन, कम्बोडिया, नेपाल, श्रीलंका, जापान, तिब्बत जैसे विभिन्न देशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, जिसे तुमसे कोई नहीं छिप सकता। बुराई से बुराई खत्म ...