नई दिल्ली, मई 5 -- Buddha purnima 2025 Date: बुद्ध पूर्णिमा सिर्फ बौद्ध धर्म के लोगों के लिए खास नहीं है बल्कि हिंदू धर्म में खास महत्व रखती है। बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ है, इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान व दान के साथ महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार करने का भी महत्व है। जानें मई में बुद्ध पूर्णिमा कब है: बुद्ध पूर्णिमा की तारीख- वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा तिथि 11 मई को रात 08 बजकर 01 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 को मनाई जाएगी। यह भी पढ़ें- मोहिनी एकादशी: भगवान विष्णु ने क्यों धारण किया था मोहिनी अवतार? जानें कारण बुद्ध पूर्...