नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- BTSC JE Vacancy : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर, पंप ऑपरेटर और वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल के 3407 पदों पर भर्ती निकाली है। सर्वाधिक वैकेंसी 2809 जूनियर इंजीनियर की है। इसमें जेई मैकेनिकल के 70, जेई सिविल के 2653 व जेई इलेक्ट्रिकल के 86 पद हैं। जेई के अलावा पंप ऑपरेटर के 191 और वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के 493 पद हैं। जेई भर्ती के लिए डिप्लोमाधारक व पंप ऑपरेटर व वर्क इंस्पेक्टर के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट धारक योग्य हैं। बीटेक वाले जेई भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया https://btsc.bihar.gov.in पर 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है। इन भर्तियों में केवल रेगुलर मोड से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाने वाले ही योग्य होंगे, डिस्टेंस वाले...