नई दिल्ली, जनवरी 15 -- BTEUP Odd Semester Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ओर से बुधवार को विषम सेमेस्टर व विशेष बैकपेपर परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। ये परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में हुई थीं। 55 विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है। पिछले वर्ष 186 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इसके बाद 6,54,790 कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन किया गया। परीक्षा में कुल 1,68,570 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,35,815 परीक्षार्थी विषम सेमेस्टर और 28,365 विशेष बैक पेपर परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर देखा जा सकता है। छात्र व छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं।उत्तर पुस्तिका पर मोबाइल नंबर लिखने वाले 644 छात्रों को मिला शून्य पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर व व...