लखनऊ, जुलाई 15 -- प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को सम सेमेस्टर, वार्षिक, विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2025 का परिणाम https://result.bteexam.com/even/main/ जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 241856 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से सेमेस्टर सिस्टम के 126279, वार्षिक सिस्टम के 115576 एवं विशेष बैक पेपर के 20371 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि त्वरित मूल्यांकन एवं मूल्यांकन की पारदर्शिता के दृष्टिगत उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय, अनुदानित पालीटेक्निक में कराया गया। सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62. 46 रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 52.63 रहा है। परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा, ...