नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- BTEUP admit card : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विषम सेमेस्टर , विशेष बैक पेपर परीक्षा नवंबर दिसंबर 2025 की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी बीटीईयूपी डेटशीट bteup.ac.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद ने छात्रों से परीक्षा कार्यक्रम पर 5 नवंबर 2025 तक आपत्तियां मांगी थी। कहा गया था कि अगर कोई पेपर क्लैश है या छूट गया है तो वे 5 नवंबर तक बता दें। इसके बाद अब फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। अब परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एक दो दिन में बीटीईयूपी एडमिट कार्ड जारी होने के आसार हैं जिन्हें bteup.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का उपयोग करके हॉल टिकट प्राप्त कर सकेंगे। ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 नवंबर, 2025 से शुरू होगी और 2 जनवरी, 2025 तक चलेगी...