नई दिल्ली, जुलाई 9 -- तेजी से एडवांस होती टेक्नोलॉजी के जमाने में स्टूडेंट्स के बीच कंप्यटूर साइंस की फील्ड बतौर करियर काफी पॉपुलर है। कंप्यूटर साइंस यूजी कोर्सेज काफी डिमांड में रहते हैं। लेकिन जब बीटेक इन कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन कंप्यूटर साइंस में से किसी एक चुनने की बात आती है तो काफी विद्यार्थी कंफ्यूज नजर आते हैं। हालांकि दोनों ही कोर्स तकनीकी क्षेत्र में अच्छे करियर की ओर ले जाते हैं, लेकिन कोर्स संरचना, गहराई, व्यावहारिक अनुभव और लंबे टाइम के अवसरों के मामले में दोनों में अंतर होता है।मुख्य फोकस व करिकुलम कंप्यूटर साइंस में बीटेक एक इंजीनियरिंग डिग्री है, जिसे मजबूत टेक्निकल और एप्लीकेशन बेस्ड स्किल विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोर्स में आमतौर पर प्रोग्रामिंग, सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, सिस्टम डिज़ाइन, ऑपरेटिंग सिस्टम, ड...