नई दिल्ली, जुलाई 8 -- आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी के इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए जोसा राउंड 4 सीट अलॉटमेंट 2025 रिजल्ट जारी हो चुका है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट पाने की दौड़ पिछले साल की तुलना में मुश्किल बनी हुई है। कुल मिलाकर आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी के लिए जोसा की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक हाई रही है खासकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बीटेक में। जिन उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड में सीट आवंटित की गई है, उन्हें 9 जुलाई से पहले सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उन्हें 9 जुलाई तक अपनी सीट वापस लेने का अवसर भी दिया जाएगा। आईआईटी में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी ग...