संवाददाता, जुलाई 16 -- एकेटीयू और संबद्ध संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में यूपीटीएसी 2025 के जरिए बीटेक में पहली बार 79 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह स्थापना के बाद से अब तक प्राविधिक विवि के इतिहास में सबसे अधिक पंजीकरण का आंकड़ा है। इससे पहले शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीटेक के लिए 52,030 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 48,761 अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा की थी। जबकि सत्र 2023-24 में कुल 43 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें बीटेक पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 33,800 थी। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि बीटे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई है। पंजीकरण के अंतिम दिन तक लगभग 79 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जबकि 75 हजार अभ्यर्थ...