नई दिल्ली, जुलाई 3 -- JOSAA Counselling 3rd round opening closing rank : जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 1314967 रैंक वाले छात्रों को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच अलॉट हुई है। जेंडर न्यूट्रेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16644 रही है जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंटरडिसिप्लीनरी साइंस की 5 वर्षीय ब्रांच की है। फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 1002085 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी में होम स्टेट कोटे से मिजोरम कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिली है। फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 25549 रही की धनबाद की फीजिकल साइंस 5 वर्षीय ब्रांच की है। जिन स्टूडेंट्स को तीसरे राउंड में सीटें आवंटित की गयी है, उन्हें चार जुलाई शाम पांच बजे तक ऑन...