नई दिल्ली, जून 27 -- जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर आईआईटी, एनआईटी समेत 127 इंजीनियरिंग संस्थानों की 62853 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग जारी है। जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 1314967 रैंक वाले छात्र की ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच आवंटित हुई है। इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 642 रही। जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पांच वर्षीय कोर्स ब्रांच की है। वहीं दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमेरी सीटें मिलाकर 1210797 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैथ्स एंड कंप्यूटिंग ब्रांच मिली है। साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 25 हजार 549 रही जो कि धारव...