नई दिल्ली, जून 21 -- : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने राज्य के सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। स्टेट मेरिट लिस्ट में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर राज्यभर के 6357 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। टॉप पर जेईई मेन में 941वीं सीआरएल रैंक पाने वाले अभ्यर्थी का नाम है। जबकि अंतिम नाम 14,73,798 रैंकर का है। जेईई मेन के टॉपर व मेधावी छात्र-छात्राओं ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जेईई मेन के टॉप दस हजार रैंक के अंदर के मात्र छह छात्रों ने जेईसीईसीबी में आवेदन किया है। टॉप छह आवेदकों के बाहर जाने की संभावना : स्टेट मेरिट लिस्ट के टॉप 50 आवेदक का रैंक 48,481 तक है। इनमें से 44 छात्र-छात्राओं का रैंक 17264 से लेकर 48666 के बीच में है यानी...