नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- आईआईटी खड़गपुर में वे छात्र जो बीटेक (ऑनर्स) डिग्री के लिए जरूरी 10 में से न्यूनतम 6 सीजीपीए (क्यूम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) हासिल नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बीटेक पास की डिग्री दी जाएगी। लेकिन उन्हें ये बीटेक पास की डिग्री तभी दी जाएगी जब उनका सीजीपीए 5 या उससे अधिक होगा। वर्तमान नियम के मुताबिक 6 से कम सीजीपीए पाने वाले छात्रों को कोई डिग्री नहीं दी जाती है। आईआईटी संस्थान के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2027 में स्नातक होने वाले छात्र इस नए नियम का लाभ पाने वाला पहला बैच होंगे। आईआईटी खड़गपुर भारत के 23 आईआईटी में पहला संस्थान है जिसने बीटेक पास डिग्री शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया यह निर्णय बुधवार को आईआईटी की सीनेट की बै...