नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- आईआईटी मद्रास ने बीटेक के उन छात्रों को बड़ी सुविधा दी है जो या तो किसी कारणवश इंजीनियरिंग डिग्री की पढ़ाई छोड़ना चाहते हैं या फिर डिग्री पूरी करने में उन्हें कठिनाई हो रही है आईआईटी मद्रास में बीटेक छात्रों को अब 3 साल बाद बीएससी डिग्री के साथ कोर्स से बाहर निकलने (एग्जिट) का विकल्प मिलेगा, बशर्ते वे कुल 400 में से 250 क्रेडिट हासिल कर लें। आईआईटी बीटेक 2024 बैच के छात्रों को इस ऑप्शन का फायदा 2027 से मिलना शुरू होगा। देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग संस्थान (एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2025 के मुताबिक) इस शैक्षणिक वर्ष से ही सीनियर छात्रों के लिए भी यह विकल्प उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। हालांकि ऐसे छात्रों को बीएससी डिग्री चुनने से पहले कम से कम एक बार डिग्री पूरी करने का प्रयास करना होगा।सिविल सेवा परीक्षा, एमब...