नई दिल्ली, जून 24 -- जेईई एडवांस्ड हो, जेईई मेन हो या फिर अन्य कोई बीटेक प्रवेश परीक्षा, हर एंट्रेंस एग्जाम में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (बीटेक सीएसई) कोर्स की कटऑफ सबसे हाई रहती है। तमाम बीटेक ब्रांच में सीएसई सबसे ज्यादा डिमांड वाली और पसंदीदा रहती है। वजह इस क्षेत्र में बीते कई वर्षों से मिल रहे अच्छे सैलरी पैकेज और बेशुमार संभावनाएं। लेकिन क्या आने वाले सालों में यह ट्रेंड बदलने वाला है? क्या एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में कंप्यूटर साइंस फील्ड की चमक फीकी कर देगा। दरअसल अब अमेरिका में 50 फीसदी कोड एआई की मदद से लिखे जा रहे हैं। दिग्गज टेक कंपनियां एआई से ही कोड तैयार कर रही हैं। इससे प्रोग्रामिंग फील्ड में एंट्री लेवल की नौकरियां कम हो गई हैं। अमेरिका में इन हालातों का सीधा असर कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिले...