नई दिल्ली, अगस्त 26 -- BTech Vacant Seats : एकेटीयू में उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग के जरिए बीटेक के लिए पांच चरणों की काउंसलिंग समाप्त हो गई है। वहीं छठे चरण के लिए आज मंगलवार से च्वाइस फिलिंग शुरू हो रही है। एकेटीयू प्रशासन ने यूपीटीएसी काउंसलिंग से जुड़े सरकारी कॉलेजों व संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बीटेक की रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी किया है। जिसके मुताबिक, बीटेक पाठ्यक्रम की प्राविधिक विवि से संबद्ध सरकारी कॉलेजों में 1935 और 14 राज्य विश्वविद्यालयों में 1622 सीटें रिक्त हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के मुताबिक आचार्य नरेंद्र देव विवि कुमारंगज अयोध्या में 18, अवध विवि में 160, एलयू में 99 समेत अन्य सीटें खाली हैं। वहीं एकेटीयू में बीटेक की यूपीटीएसी से छठे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। सरकार व प्राइवेट स...