लखनऊ, अगस्त 23 -- उत्तर प्रदेश के 750 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की बची सीटों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बगैर 12वीं पास छात्रों के लिए प्रवेश को लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार 12वीं पास छात्रों को बगैर जेईई, सीयूईटी के प्रवेश दिया जा रहा है। इस बारे में विवि के जनसंपर्क अधिकारी पवन त्रिपाठी के मुताबिक विवि की तरफ से चार चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके तहत 31 हजार से ज्यादा छात्रों को सीट आवंटित हुई है। अब 22 अगस्त को कॉलेजों में खाली सीटों का ब्योरा जारी किया जाएगा। साथ ही छठे चरण की प्रवेश काउंसिलिंग शुरू होगी। 22 से 24 अगस्त तक काउंसलिंग में शामिल होने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। 24 अगस्त तक नए...