नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के पुराछात्र संगठन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 7.08 लाख की छात्रवृत्ति की घोषणा की है। सहायता राशि शुल्क (ट्यूशन फीस) और मेस शुल्क दोनों को कवर करेगी। 1999 बैच की ओर से 10 छात्रों को 50-50 हजार की राशि प्रदान की गई। इनमें अमन यादव, अंकित राज, सुजल, गौरव कुमावत, प्राची, विष्णु मुन्ना प्रजापति, राहुल कुमार, पीयूष कुमार, सोनम कुमारी और देवांशी गुप्ता शामिल हैं। विजय वाधवान स्कॉलरशिप (1996-ईसीई बैच) के अंतर्गत चार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र प्रशांत, अपूर्वा गुप्ता, आदित्य और प्रीतम कुमार सिंह को 52-52 हजार रुपये प्रदान किया गया। पुराछात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव-1 डॉ. मनीष गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम रावत ने चयनित ...