कार्यालय संवाददाता, अगस्त 15 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के बीटेक छात्रों ने इस वर्ष के प्लेसमेंट में बेहतरीन सफलता हासिल की है। कम्प्यूटर साइंस शाखा के दो छात्र एवं एक छात्रा यानी तीन विद्यार्थी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) की एक छात्रा को 72 लाख रुपये वार्षिक का सर्वाधिक पैकेज मिला है। यह ऑफर अंतरराष्ट्रीय कंपनी एप्पल ने दिया। कुल 1374 बीटेक विद्यार्थियों में से 83.29 प्रतिशत छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। इस वर्ष की औसत पैकेज राशि 20.43 लाख रुपये रही, जबकि 192 छात्रों को औसत से अधिक का ऑफर मिला। 27 छात्र-छात्राओं को 60 लाख रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं। कम्पूटर साइंस ब्रांच के लखनऊ निवासी प्रणिल त्रिपाठी, देवरिया की इशिका अग्रवाल, इंदौर के गणेश पाटीदार और ईसीई ब्रांच की...