प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 18 -- AICTE BTech Campus Placement : एमआईटी सहित देशभर में बीटेक करने वाले छात्र सबसे अधिक साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की प्लेसमेंट सेल की ताजा रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। इस वर्ष अबतक 1 लाख 97 हजार छात्रों को साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी एआईसीटीई के द्वारा मिली है। साफ्टवेयर इंजीनियर के बाद दूसरे स्थान पर डाटा इंजीनियरिंग है। डाटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 42 हजार 448 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पढ़नेवाले 35 हजार 991 छात्रों को इस वर्ष विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा का कहना है कि आईटी सेक्टर में कई कंपनियां देश में हैं, इनमें बीटेक आईटी करने वाले छ...