नई दिल्ली, जनवरी 28 -- देश के प्रतिष्ठत संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के बीटेक कोर्स के लिए दाखिले इस साल से जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA - जोसा) काउंसलिंग के जरिए होगा। स्टूडेंट्स को काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए जोसा 2026 पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग में बीटेक प्रोग्राम ऑफर करता है। अभी तक इस कोर्स में एडमिशन जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर मिलता है। पिछले साल तक एडमिशन प्रोसेस इंस्टीट्यूट खुद मैनेज करता था, जिसमें जेईई एडवांस्ड स्कोर वाले सभी इच्छुक कैंडिडेट्स को आईआईएससी बेंगलुरु बीटेक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता था और काउंसलिंग/एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होता था। अब संस्थान जोसा काउंसलिंग में हिस्सा...